हीरानार प्रकल्प (बस्तर)

उद्देश्य की पूर्ति हेतु गीदम विकासखंड के ग्राम हीरानार में २० एकड़ भूमि सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा क्रय की गई जिसका भूमि पूजन १९९७ में सम्पन्न हुआ । छात्रावास एवं भवन का लोकार्पण ०९ जुलाई १९९८ में गुरुपूर्णिमा से कक्षा षष्ठ के २८ भैयाओं से प्रारंभ किया गया । वर्तमान में ३ जिलों से १५ विकासखंडों के ६० ग्रामों से १२० छात्रावासी एवं ५० गैर छात्रावासी भैयाओं को, ६ पुरुष एवं ०१ महिला आचार्यों द्वारा शिक्षा एवं संस्कार दिया जा रहा है । गत सत्र २००१ माह जुलाई में १०० भैयाओं का व्यक्तित्व विकास शिविर सूर्य फाऊंडेशन नई दिल्ली के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ । जिसमें से चयनित ७ छात्रों को २० दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर, साधना स्थली झिंझोली भेजा गया । इस वर्ष कक्ष अष्टम का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा । इस सत्र से इस विद्यालय में कक्षा दशम भी प्रारंभ हो गई है । गत चार वर्षों की उपलब्धि यह है कि कक्षा दशम के भैयाओं द्वारा, अन्य भैयाओं के सहयोग से छात्रावास कि संपूर्ण व्यवस्था का सञ्चालन किया जा रहा है ।